बांग्ला देश में आरक्षण के मुद्दे पर भड़की हिंसा , instagram, YouTube और Apps हुआ बैन।

Join Us

बांग्ला देश में Social media को फिर एक बार बंद कर रहा है। बांग्ला देश में आरक्षण के मुद्दे पर भड़की हिंसा के कारण instagram, Watsapp और YouTube के साथ और भी Social media है। जो बांग्ला देश में बैन कर दी है। जिससे बांग्ला देश के लोग Social media का उपयोग न कर सके। इन Social media को बैन करने के लिए कोई सरकारी वायन अभी तक सामने नही आया है।

 

हालंकि यह ख़बर बड़े news channel के आर्टिकल रिपोर्ट के द्वारा Social media पर पब्लिश किया है। इन बड़े news channel का नाम टाइम्स ऑफ इंडिया और ग्लोबल आइज के आर्टिकल रिपोर्ट के द्वारा Social media बैन को लेकर जानकारी पब्लिश किया गया है। बांग्ला देश में Social media को बैन होने का यह फैसला एक ऐसे समय पर आया है। जब बांग्ला देश में आरक्षण के मुद्दे पर फिर से एक बड़ी विरोध प्रदर्शन शुरु हुआ है।

यह news एक बड़े news channel मे बताया गया है, की शुक्रवार को ही बांग्ला देश में Social media Apps पर बैन लगा दिया गया है। और बांग्ला देश के सरकार ने नेटवर्क को पूरा कम कर दिया। जिससे बांग्ला देश के लोग कोई vpn network से Social media Apps को नहीं चला सकते है। इससे बांग्ला देश के लोग को बहुत ही मुश्किलें झेलनी पड़ेगी। जिससे वहां के लोग अगर कोई युट्यूबर हो या ऑनलाइन गेम या ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन बुकिंग कराने हेतु इससे बहुत ही प्रेषणी होगी। किसी का घर यूट्यूब के पैसे से चलता है।

तो वहा Social media Apps से पैसे नहीं कमा सकते है। यह परेशानी पिछले महिने भी हुई थी। जिससे आप instagram, Watsapp, facebook , tik tok और YouTube को बंद कर दिया था। और जिससे पिछले महिने भी network को बैन कर दिया था। तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार यह network को चालू किया गया था।

इन्हे भी पढ़े

Samsung Galaxy S25 Ultra Upcoming: इस phone मे 200 MP कैमरा और 5100 mAh बैटरी के साथ कब लॉन्च होगा जाने।

OLYMPICS 2024: सीन नदी पर खेल समारोह उद्घाटन की अविश्वसनीय रूप से शुरुआत किया है।

क्या 2038 में एस्टेरॉयड से पूरी दुनिया खत्म। क्या यह सच है या झूठ ? इसके पिछे का राज आइए जानते हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट के माने तो वह बताया कि, इस समय जनता भारी संख्या में भिड़ गईं हैं। इससे जुड़ी ख़बरें यहां बताया कि शुक्रवार को बांग्ला देश के सरकार द्वारा Social media Apps बैन कर दिया है। इस शुक्रवार को बांग्ला देश के सरकार द्वारा 2 अगस्त को दोपहर 12 बजे के करीब यह Social media Apps को बैन किया था। और बांग्ला देश के सरकार ने नेटवर्क को पूरा कम कर दिया। जिससे बांग्ला देश के लोग कोई vpn network से Social media Apps को नहीं चला सकते है। और जिससे यह फैसला बांग्ला देश में आरक्षण के मुद्दे पर भड़की हिंसा के कारण हो रही है। इस कारण लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही हैं।

बांग्ला देश में आरक्षण के मुद्दे पर हिंसा में दो लोगो की मौत हो गई है। और बताया जा रहा है कि 100 से भी ज्यादा भी घायल हुआ है। इस वजह से पूरे बांग्ला देश के छात्र सड़को पर प्रदर्शन शुरु कर दिया है। जिससे 2लोगो की मौत को इंसाफ मिलेगा। इस कारण से लोगे ने अपने जगह – जगह पर प्रदर्शन करना पड़ा। और ढाका में लाखो के संख्या में प्रदर्शन करना शुरू किया है। और कई चीजे छात्र सड़को पे तोड़े – फोड़े है।

अभी तक कोई ख़बर नहीं मिली है, कि 2 लोगो की जो मौत हुई है। उसका इंसाफ मिल सकती है। और यह पिछले जुलाई के महिने में भी आरक्षण के मुद्दे पर शुरु हुआ था। जिससे सुप्रीम कोर्ट के आदेश जारी करने के बाद पूरा मामला कम हुआ था। जिससे फिर यह शुरू हो गया है।अगर Social media Apps को यूज नहीं कर सकते है। तो उसका फोन में जो रिचार्ज किया है। वो ऐसे ही रह जायेगा। और अभी मोबाइल फोन को रिचार्ज करने में बहुत ही ज्यादा पैसा लगता है।

 

 

      
                    WhatsApp Channel                             Join Now            
   
                    Telegram Channel                             Join Now            
   
                    Instagram follow us                             Join Now            

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम - सोहित आर्या है। मै आने वाली चीजों के बारे जनकारी देता हूं। जैसे - Tech, Automobile, Movie Review और News के बारे में बहुत सी जनकारी देता हूं। जिससे लोग मेरे जनकारी पढ़ते हैं, और मुझे बहुत ही support करते हैं। मै पिछले 5 सालों से कई Website पर काम किया हूं। और मैने अपना इक Website बनाया हूं। जिससे मै पिछले तीन महीनो से काम कर रहा हूं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment