Mahindra Thar Roxx पैनोरमिक सनरूफ महिंद्रा थार का 5 दरवाजों वाला मॉडल फीचर्स के साथ भारत में बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। अब कंपनी ने इसका नया टीजर लॉन्च कर दिया है,जिसमें इसके साथ मिलने वाली पैनोरमिक सनरूफ का खुलासा भी हो गया है। नई महिंद्रा थार रॉक्स भारत में 15 अगस्त 2024 को वृहस्पतिवार को लॉन्च की जाएगी|
3 डोर के बाद महिंद्रा अपने पॉपुलर मॉडल थार का 5 डोर वाला वर्जन लॉन्च करने वाली है, लॉन्च से पहले कंपनी ने रॉक्स मॉडल से जुड़े टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं, अब हाल ही में सामने आये टीजर से डिजाइन और बहुत सारे नई फीचर्स के साथ इसमें SUV में मिलने वाले एक खास फीचर का खुलासा भी हुआ है ||
Mahindra Thar Roxx आने वाली गाड़ी लोगों के बीच में काफी क्रेज मचा रही है , आपलोगो ने महिंद्रा थार की तीन दरवाजों वाली Mahindra Thar ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर रही है और अब कंपनी ने इस पॉपुलर मॉडल के 5 डोर वर्जन वाला Mahindra Thar Roxx को अगले महीने 15 अगस्त 2024 को लॉन्च करने वाली है || कंपनी ने सोशल मीडिया पर 5 डोर वाली थार से जुड़े टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं, हाल ही में कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है जिसमें इस अपकमिंग SUV का नए डिजाइन और बहुत सारे अलग अलग नये फीचर नजर आ रहे है |
Mahindra Thar Roxx का डिजाइन को देखने से एक बात तो कंफर्म हो गई है और वह यह बात है कि Mahindra Thar Roxx में ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ का फायदा मिलेगा , जबकि यह बात कंफर्म नहीं किया गया है की यह फीचर कौन-कौन से वेरिएंट्स में दिया जाएगा या फिर यह फीचर केवल टॉप मॉडल वेरिएंट्स में ही सीमित रखा जाए , Mahindra Thar Roxx में 5 डोर में फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम और 10.25 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है ||
Mahindra Thar Roxx का इंजन कैसा रहेगा।
Mahindra Thar Roxx में 2.2 लीटर डीजल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. 1.5 लीटर डीजल इंजन को रियर व्हील ड्राइव सेटअप तो वहीं टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन वाले मॉडल को कंपनी फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ में लॉन्च कर सकती है, और जिसके साथ में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी दिया जा सकता है।
Specifications 1.5 D 2.2 D 2.0 P
Displacement 1.5-litrediesel 2.2-litrediesel 2.0-litre petrol
Power 117 bhp 130 bhp 150 bhp
Torque 300 Nm 300 Nm 320 Nm
Gearbox MT MT/AT MT/AT
Drivetrain RWD 4WD 4WD
Mahindra Thar Roxx Price in India कितना हों सकता हैं ?
महिंद्रा थार कम्पनी ने फिलहाल 5 डोर वाली थार की कीमत जो बताया जा रहा वह 15 लाख रुपए से लेकर 22 लाख रुपए तक हो सकती है , लेकिन उम्मीद है कि इस SUV की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है ||
Mahindra Thar Roxx के मॉडर्न फीचर्स
Mahindra Thar Roxx में डुअल स्क्रीन सेटअप, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिए नई थार में 6 एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और टॉप वेरिएंट में लेवल 2 ADAS और पैनोरमिक सनरूफ को भी शामिल किया गया है ,
और इसके अलावा एसयूवी को डुअल टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक फ्रंट डोर हैंडल, फ्रंट कैमरा, सी पिलर पर बॉडी कलर के पिछले डोर हैंडल, चौकोर एलईडी टेललाइट और फॉ स्किड प्लेट्स दिए गए हैं || इस महिंद्रा थार रॉक्स में Wanderer Tyres दिए जा रहे हैं जो की इस Mahindra Thar Roxx को और भी luxurious बना देती है, आपको Mahindra Thar Roxx कैसा लगा है अपना राय जरूर दे ||
Mahindra Thar Roxx All Colour
Mahindra Thar Roxx बहुत सारे अलग – अलग रंगों में लाया जा रहा है जैसे कि Red Rage , Deep Grey, Stealth Black , Everest White , Desert Fury , इन्हीं सब रंगों में 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है ||
Mahindra Thar Roxx: मुकाबला
Mahindra Thar Roxx जो एक मजबूत 4×4 या शहरी-केंद्रित 4×2 के रूप में उपलब्ध है, जो की सीमित प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी फोर्स गुरखा और Maruti Suzuki Jimni से होंगे, जिनमें से दोनों में 4×2 वैरिएंट उपलब्ध नहीं है। मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का सीधा मुकाबला दो खास कार से होगा , इसमें Maruti Jimny और Force Gurkha से होगा , बता दें कि अभी हाल ही में फोर्स ने भी अपनी नई गुरखा को लॉन्च किया था, जिससे भिड़ने के लिए महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च हो रही है , कार में तीन पावरट्रेन भी देखने को मिल सकती हैं ||