Bajaj Freedom 125 CNG Bike: अब महंगे पेट्रोल से होगी राहत ! लॉन्च हुई दुनिया की पहली CNG Bike जिसमें बहुत सारे नये फीचर्स और ढेरों खूबियों के बारे में जानें।

Join Us

दुनिया की पहली CNG Bike को शुक्रवार 5 जुलाई को पुणे में लॉन्च किया है इस Bike को लॉन्च करने से पहले मोटरसाइकिल से जुड़ी नये फीचर्स का खुलासा हुआ है || जैसे की पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट करने वाले बटन का भी खुलासा हुआ है , बटन को दबाने से इसे शिफ्ट कर पाएंगे || इस CNG Bike का नाम दिया गया Bajaj Freedom 125 है || यह CNG मोटरसाइकिल पेट्रोल के मुकाबले बेहतर माइलेज के साथ आ रही हैं,बजाज की सीएनजी बाइक की कीमत कितनी हो सकती है, साथ ही इसमें क्या-क्या नई खूबियां मिल सकती है और इसकी माइलेज क्या होगी, चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

Bajaj Freedom 125 CNG Motorcycle All Features

Bajaj Freedom 125 CNG Bike के पांच खास फीचर्स बताए हैं जो इसे सबसे खास बनाते हैं. पहला फीचर्स कंटेम्परेरी स्टाइलिंग, दूसरे फीचर की बात करे तो इनोवेटिव टेक पैकेजिंग, तीसरा फीचर बड़ी सीट, चौथी फीचर रोबोस्ट ट्रेलिस फ्रेम तथा पांचवा फीचर है लिंक्ड मोनोशॉक ये सभी फीचर इस सीएनजी मोटरसाइकिल और भी शानदार बनाता है ||बजाज फ्रीडम सीएनजी के लॉन्च इवेंट के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सीएनजी टू-व्हीलर्स को चलाने का खर्च 1 रुपये प्रति किलोमीटर आएगा ||

बजाज ऑटो की इस फ्रीडम CNG Bike में 2 किलोग्राम का CNG सिलेंडर और साथ ही में 2 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है || और साथ ही में इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जिससे कि मोबाइल फोन चार्ज किया जा सकता हैं और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी खूबियां देखने को मिल सकती हैं ||

Bajaj Freedom 125 CNG Bike का कीमत कितनी हो सकती है।

Bajaj Freedom ऑटो ने दुनिया की पहली CNG Bike को 95 हजार रुपये की शुरुआती कीमत है , ग्राहकों के लिए मार्केट में लाया गया है || इस CNG Motorcycle को 7 अलग-अलग रंगों में भी उतारा गया है और ये बाइक आपको तीन वेरिएंट्स में मिलेगी , 95 हजार रुपये में इस बाइक का बेस ड्रम वेरिएंट तथा 1.05 लाख रुपये में (एक्स-शोरूम) ड्रम एलईडी वेरिएंट और टॉप डिस्क वेरिएंट 1.10 लाख रुपये में (एक्स-शोरूम) मिलेगा ||

Bajaj Freedom 125 CNG Bike का माइलेज कितनी हैं।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पैट्रोल और CNG दोनों पर चलाई जा सकती है , और इसमें सीएनजी से पैट्रोल पर शिफ्ट करने के लिए एक बटन दिया गया है जिससे ड्राइव करने में आसानी होगी ||

Bajaj Freedom 125 CNG Bike ka Drive 

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल को 2 लीटर पेट्रोल और 2 किलोग्राम सीएनजी डलाने से 330 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं जिसमें 2 लीटर पेट्रोल से 130km तक चलाया जा सकता हैं और वहीं 2 किलोग्राम सीएनजी डलाने से 200km तक चलाया जा सकता हैं। और 1किलोग्राम सीएनजी की क़ीमत अब 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम है।

और वहीं 1 लीटर पेट्रोल की क़ीमत 95 ₹ प्रति लीटर मिलता है। लेकीन इसमें आपको गाड़ी को चलाने के लिए आपको सबसे अच्छा CNG पर ही चलाते है। तो आपको बहुत ही फायदा होगा। क्योंकी अगर आप Bajaj Freedom को पेट्रोल से चलाते हैं। तो आपको बहुत ही घटा हों सकता है। क्योंकी अगर पेट्रोल से चलाते हों, तो आपको बहुत ज्यादा पैसा लगेगा। और आपको माइलेज भी कम मिलता है। इसीलिए हों सकता है। तो आप सीएनजी से गाड़ी चलाइए। क्योंकी इसमें आपको पैसे कम और ज्यादा माइलेज देता है।

      
                    WhatsApp Channel                             Join Now            
   
                    Telegram Channel                             Join Now            
   
                    Instagram follow us                             Join Now            

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम - सोहित आर्या है। मै आने वाली चीजों के बारे जनकारी देता हूं। जैसे - Tech, Automobile, Movie Review और News के बारे में बहुत सी जनकारी देता हूं। जिससे लोग मेरे जनकारी पढ़ते हैं, और मुझे बहुत ही support करते हैं। मै पिछले 5 सालों से कई Website पर काम किया हूं। और मैने अपना इक Website बनाया हूं। जिससे मै पिछले तीन महीनो से काम कर रहा हूं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment