सैफ अली खान के बर्थडे के मौके पर देवरा पार्ट 1 के मेकर्स ने उन्हें तोहफा दिया है और फिल्म के उनके नए अवतार की झलक को साझा किया है। फिल्म में सैफ अली खान विलन भैरा के किरदार में नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान का खतरनाक अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है,लोग उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवरा ’ पार्ट 1 इस समय सुर्खियों में है। सैफ अली खान भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। विलेन के अवतार में सैफ अली खान का एक वीडियो टी-सीरीज ने सैफ अली खान के जन्मदिन के मौके पर जारी किया है।
जिसमें सैफ अली खान के भैरा नाम के किरदार की झलक देखने को मिल रही है। सैफ अली खान का खूंखार अवतार लोगों को पसंद आ रहा है। टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर सैफ अली खान का ‘देवरा’ फिल्म का वीडियो जारी किया है, जिसमें वह विलेन के खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं सैफ अली खान फाइट कर रहे हैं। उनके किरदार को जमीन से जुड़ा हुआ किरदार दिखाया गया है। लेकिन उनका अंदाज बेहद डरावना है और उनके इसी अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
19 August 2024: में सुपर ब्लू मून और खगोलीय घटनाएं घटने वाली है। भारत में भी दिखेगा।
यह भी कहा जा रहा है कि भैरा का किरदार तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाला है और सैफ अली खान इस इंडस्ट्री में भी छा जाएंगे।
Jr. NTR की साउथ मेगा-बजट फिल्म देवरा के पहले भाग का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं , एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी इन दिनों फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद फिल्म का क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच गया है , इसी बीच फिल्म की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे खुद जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है , यह तस्वीर फिल्म के सेट के आखरी दिन की है, जिसे शेयर करते हुए एक्टर ने जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग 13 अगस्त को पूरी हो चुकी है , इसके साथ ही एक्टर ने फाइनल रिलीज डेट भी रिवील किया है ||
Devara Part 1 Film All Makers
Film | Makers |
---|---|
Movie | Devara |
Directed by | Koratala Siva |
Written by | Koratala Siva |
Produced by | Sudhakar Mikkilineni Kosaraju Harikrishna Nandamuri Kalyan Ram |
Starring | Jr. NTR Saif Ali Khan Janhvi Kapoor Prakash Raj Srikanth |
Cinematography | R. Rathnavelu |
Edited by. | A. Sreekar Prasad |
Music by | Anirudh Ravichander |
Production Companies. | Yuvasudha Arts ,NTR Arts |
Distributed by | Sithara Entertainments Dharma Productions AA Films KVN Productions Prithiviraj Productions Red Giant Movies |
Release date | 27 September 2024 |
Country | India |
Language | Telugu, Hindi |
Budget | ₹350 crore |
Emergency Movie Trailer : 14 अगस्त को हुआ लॉन्च, सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को होगी रिलीज
Devara Cast Roll
• देवारा आलम के रूप मे (लिला के पती के रूप मे) जूनियर एनटी रामाराव ।
• लिला आलम के रूप मे (देवारा की पत्नी के रूप मे) जान्हवी कपूर।
• अमर शास्त्री के रूप मे (शेखर के हतयारे के रूप मे) सैफ अली खान।
• कबीर शास्त्री के रूप मे (शेखर के हतयारे के रूप मे) प्रकाश राज।
• डिसिपी सतयकात “सतया” चौहान के रूप मे श्रीकांत।
• सब इनसपैकटर शेखर कदम नाइक के रूप मे शाइन टॉम चाको।
‘Devara’ मूवी का वीएफएक्स (VFX) शूट
Jr. NTR रामाराव की फिल्म ‘देवरा’ को कोरतला शिवा निर्देशित कर रहे हैं , फिल्म जो की इस महिने में पुरी शूटिंग खत्म कर चुकी है और ‘Devara’ फिल्म के महत्वपूर्ण एक्शन सीन को फिल्माया गया है ,दरअसल ‘देवरा’ के एक्शन सीन वीएफएक्स (VFX) परफेक्ट हो इसलिए जूनियर एनटीआर और शिवा ने सबसे पहले एक्शन सीन फिल्माए हैं , ताकि वीएफएक्स (VFX) टीम को एडिटिंग का टाइम मिल जाए , कहानी की डिमांड के मुताबिक सीन अंधेरे में शूट होने थे , जिसके कारण यह फिल्म को हैदराबाद स्टूडियो में बड़ा सेट तैयार किया गया था , कम रोशनी में 2 सप्ताह तक जूनियर एनटीआर ने फिल्म के लिए एक्शन सीन शूट किए हैं ||
Kanguva Release Date: कंगुवा मूवी दशहरा के दिन 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगा, बॉबी देओल और बॉलीवुड की ये हसीना आएंगी नजर।
‘Devara’ ( देवरा) की रिलीज डेट कब हैं ?
फिल्म को पहले ईद 2024 के मौके पर रिलीज किया जाना था, लेकिन वीएफएक्स ( VFX ) के काम में देरी होने के कारण फिल्म को रिलीज करने की डेट को टाल दिया गया है। बाद में, निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख 27 सितंबर 2024 को यह फ़िल्म को रिलीज की डेट को पुरी तरह से कंफर्म तय कर दीया गया है। ‘देवरा’ ( Devara) मूवी को 27 सितम्बर को सभी सिनेमाघरो में रिलीज कर दिया जाएगा ||
‘Devara’ (देवरा) फिल्म के विलेन के रोल में नजर आएंगे सैफ अली खान
हाल ही में वायरल हुई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉबी देओल ‘Devara’ (देवरा) पार्ट 1 के अंत में भी दिखाई देंगे और इसके दूसरे भाग में सैफ और बॉबी दोनों ही विरोधी के रूप में दमदार भूमिकाएँ निभाएंगे ||
‘Devara’ (देवरा) फ़िल्म को आलिया भट्ट की फिल्म से क्लैश।
धर्मा प्रोडक्शन के साथ आलिया भट्ट की यह फिल्म भी 27 सितंबर 2024 को रिलीज हो रही है। ‘जिगरा’ नाम की इस फिल्म में द आर्चीज के अभिनेता वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में हैं। आलिया और वेदांग इस नई फिल्म में भाई-बहन की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
Pushpa 2 , Stree 2 और `खेल खेल में ‘ ये तीनो फिल्में 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। जाने किस फिल्म से होगा तगड़ा क्लैश।