साउथ एक्टर थलपति विजय इन दिनों में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ’(G.O.A.T)यानी गोट को लेकर चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी हुआ था,जिसमें दिखाया गया था कि विदेश में कहीं हो रहे एक पीछा करने वाले दृश्य से शुरू होती है,जिसमें हम लोगों के एक समूह को बाइक पर दो लोगों का पीछा करते हुए देखते हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। एक्टर थलपति विजय की फिल्म ‘गोट’(GOAT)के मेकर्स ने नया पोस्टर जारी किया है।थलपति विजय ने नए पोस्टर में एक्शन अवतार में हाथ में बंदूक लिए हुए दिखाया गया है।
वह सब के ऊपर मेट्रो स्टेशन में गुंडों पर गोली चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। GOAT के ट्रेलर ने प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है, जो की तेजी से ऑनलाइन में बहुत ज्यादा सनसनी बन गया है। तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ किया गया यह ट्रेलर 5 सितंबर 2024 को तीनों भाषाओं में फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने का कंफर्म डेट तय कर दिया गया है | ‘GOAT’ फिल्म के ट्रेलर में प्रभुदेवा और प्रशांत की फिल्म झलक देखने को मिल रही है |इस फ़िल्म में थलापति विजय एक बार फिर अपने एक्शन मोड में हैं ,पिछली फिल्म ‘लियो’ में भी विजय को साइलेंट एक्शन में देखा गया था ,
इस बार थलापती विजय ने ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम‘ इस फ़िल्म का शॉर्ट नाम रखा गया है ‘GOAT’ मूवी में बाप और बेटे का रोल प्ले कर एक्शन करते दिख रहे हैं , ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ( GOAT) मूवी का ट्रेलर बताता है कि थलापति विजय बाप और बेटे का रोल खुद ही कर रहे जिसमें की बाप वाले रोल में एक ऐसे इंडियन एजेंट रहे हैं, जिन्होंने 68 सक्सेस ऑपरेशन किए हैं , वहीं थलापति विजय बाप और बेटे दोनों ही रोल में दुश्मनों से लोहा लेते दिख रहे हैं , थलापति विजय को जवानी दिखाने के लिए एआई टूल का इस्तेमाल किया है ll
Alien Earth : एलियन टीवी शो सीरीज की रिलीज डेट कब है , नोआ हॉले ने कुछ खास करने का वादा किया है।
GOAT FILM KA ALL MAKERS
- Directed by – Venkat Prabhu
- Written by – Venkat PrabhuE zhilarasu Gunasekaran K. Chandru Viji
- Story by – Venkat Prabhu
- Produced by – Kalpathi S. Aghoram
Kalpathi S. Ganesh
Kalpathi S. Suresh
- Starring – Vijay
Prashanth
Prabhu Deva
Ajmal Ameer
- Cinematography – Siddhartha Nuni
- Edited by – Venkat Raajen
- Music by – Yuvan Shankar Raja
- Production Company – AGS Entertainment
- Distributed by – See below
- Release date – 5 September 2024
- Country – India
- Language – Tamil ,Telugu,Hindi
- Budget – ₹300 crore
Devara Part 1 Movie; जूनियर एनटीआर की हिंदी और एक्शन से भरपूर फिल्म ट्रेलर देखकर जनता हुई इम्प्रेस।
GOAT Film All Cast Roll Name
• विजय गांधी और उनके बेटे की दोहरी भूमिका में
• प्रशांत
• प्रभु देवा
• अजमल आमिर
• मोहन
• जयराम
• स्नेहा
• लैला
• श्रीनिधि के रूप में मीनाक्षी चौधरी
• वैभव
• योगी बाबू
• प्रेमजी अमरान
• युगेन्द्रन
• पार्वती नायर
• वीटीवी गणेश
• अरविंद आकाश
• अजय राज
• कोमल शर्मा
• अब्युक्त मणिकंदन
• अंजेना कीर्ति
• दिलीपन
• गांजा करुप्पु
• टी. शिवा
•इरफान ज़ैनी
इसके अतिरिक्त, दिवंगत विजयकांत और वाईजी महेंद्रन भी कैमियो भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें पूर्व के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग किया जाएगा।
‘GOAT’ Theme थाला का वीडियो वायरल हुआ।
ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने ‘GOAT’ फिल्म के ट्रेलर की थीम वाला धोनी का एक शानदार वीडियो जारी किया है जिसमें धोनी एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने ही अंदाज में अभ्यास करते और अपनी रेसिंग बाइक चलाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में फिल्म का एक मशहूर डॉयलाग ‘A LION is Always A LION‘(शेर हमेशा शेर रहता है) भी धोनी के विजुअल्स के साथ बैकग्राउंड में सुनाई देता है। तेजी से थाला का ये वीडियो सीएसके और धोनी के फैन्स के बीच वायरल हो गया है ll
‘GOAT’ Movie की स्टोरी क्या है ?
“द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” ( GOAT) फिल्म एक काल्पनिक कहानी है जिसमें सुपरस्टार थलापति विजय डबल रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में थलापति विजय पिता और बेटे दोनों के किरदार निभाते हैं। कहानी एक स्पेशल एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की है, जो RAW के साथ मिलकर काम करता है। फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” की पूरी कहानी का आनंद उठाने के लिए आपको 5 सितंबर 2024 तक इंतजार करना होगा ll
‘GOAT’ फिल्म का ट्रेलर रिव्यु
थलापति विजय की फिल्म “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” ( GOAT) का ट्रेलर 17 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था और इस ट्रेलर पर दर्शकों का जबरदस्त सब लोग अपनी टिप्पणियां दे रहे है। ट्रेलर से दर्शकों को यह समझ आ गया है कि इस फिल्म में उन्हें सुपरस्टार का डबल रोल देखने को मिलेगा। जैसा कि पहले ही पोस्टर से अंदाज लगाया जा रहा था,
फिल्म में थलापति विजय डबल रोल में देखने वाले है, इसमें बाप और बेटे की कहानी है। फिल्म में थलापति विजय का किरदार “गांधी” नाम का होगा। अब यह बाप-बेटे की जोड़ी फिल्म में क्या धमाल मचाएगी, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। जैसे ही “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” ( GOAT ) का ट्रेलर रिलीज हुआ, यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। दर्शकों को ट्रेलर बहुत पसंद आया है, और अब सभी को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
‘GOAT’ Movie रिलीज़ कब होगी?
थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम ’ (GOAT ) मूवी को शिक्षक दिवस के मौके पर यानी 5 सितंबर 2024 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा ll
Avatar 3 ( Fire And Ash ) का हुआ ऐलान, जानें कब रिलीज होगी जेम्स कैमरून की यह धांसू फिल्म ?
नागा चैतन्य ने सोभिता धुलिपाला से की सगाई, नागार्जुन ने अपने बेटे को दी बधाई।