New Govt Scheme:अब भारत सरकार ने युवाओं को हर महीने दिए जाएंगे5000 रुपये,सरकार एक नई योजना शुरू करने जा रही हैं। 2024 में इंटर्नशिप स्कीम(Internship Scheme)योजना प्रस्तावित किया गया था,जिसे शुरू करने के लिए तैयारी जोरों शोरों पर है.इस नई योजना के तहत युवाओं को हर महीने दिए जाएंगे 5,000 रुपये। इसके लिए500 रुपयेकंपनियों के तरफ से CSR फंड से मिलेंगे,और साथ ही4,500 रुपए सरकारकी ओर से आपकों दिए जाएंगे।
युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने एक नई इंटर्नशिप योजना
शुरु करने का प्रस्ताव रखा गया है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायता देना है। इस इंटर्नशिप योजना के तहत हर महीने युवाओं को 5000 रुपये का खर्चा दिया जाएगा। ताकी रोजगार पाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस इंटर्नशिप योजना का जिक्र बजट 2024 में किया गया था। और अब इस पर काम किया जा रहा है। तथा इसका गाइडलाइंस और नया पोर्टल जल्द ही जारी करने वाली है।
Internship Scheme योजना के मुख्य नियम
- Internship Scheme योजना के लिए आपकी उम्र 21 से 24 वर्ष की होनी चाहिए।
- आपके परिवार में सालाना 8 लाख रुपये से तकरीबन कम होना चाहिए।
- कोई व्यक्ति अगर फॉर्मल डिग्री कोर्स कर रहा है या नोकरी कर रहे युवाओं को इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। हालांकि जो लोग ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग कर रहे युवाओं को इसमें शामिल हो सकते हैं।
Internship Scheme योजना का लाभ
Internship Scheme योजना से बहुत ही लाभ हो सकता है। इस Internship योजना का उद्देश्य केवल युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु, कई बड़ी कंपनियों ने इस मामले में अपना योगदान दिया है। और यह सब बड़ी कंपनियों ने युवाओं को ट्रेनिंग करा के उन्हें अच्छे रोजगार दिलाने में सहायक करेंगी।
Internship योजना से हर युवाओं को 5000 रुपये का प्रति माह मिलेंगे। जिसमे से 500 रूपये कंपनियो के CSR फंड से आपकों मिलेंगे। और बाकी के 4500 रूपये आपकों सरकार की तरफ से दिया जाएगा। और आपके लिए सरकार प्रत्येक Internship को एक बार का 6000 रूपये का भुगतान भी करेगी। आप इस योजना को आराम से ले सकते हैं, और अपना कैरियर बना सकते है।
Internship योजना में कंपनियों की भूमिका निभाई।
Internship योजना के तहत कंपनियां वित्तीय खर्चा उठाएंगी। लेकिन आपकों अपने खाने पीने का खर्चा स्वयं उठाना होगा। Internship योजना के तहत युवाओं और कंपनियों के बिच एक मजबूत संबंध बनाने का प्रयास है। ताकी युवाओं को सभी कमियों को पुरा किया जा सके। इसी प्रकार से यह Internship योजना युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एक अवसर प्रदान किया गया है। जिसे उनके साथ कौशल विकास में भी सहायक साबित होगी।