Nissan X – Trail भारत में लॉन्च होने जा रही जिसके SUV से उठा पर्दा जाने क्या रहेगी कीमत और जानिए इसके दमदार फीचर्स से लेकर इंजन तक की सभी महत्वपूर्ण बातें ।

Join Us

Nissan X -Trail  उन सभी कारों में से एक कार है, जिसका इंतजार भारतीय ग्राहक बेसब्री से कर रहे है। ऐसे में निसान X -Trail ने इंडिया में जल्द ही लॉन्च होने वाली है , नई कार Nishan X -Trail SUV ( निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी )  को पेश जल्द ही करने वाली है। भारत में इसे तीन पंक्तियों की सीटिंग के साथ लॉन्च करने की योजना है, यानी 7-सीटर के साथ इसे भारत में लॉन्च किया जायेगा। यह कॉन्फ़िगरेशन इस मॉडल को उसके लक्षित ग्राहक आधार के लिए काफी आकर्षक बना देगा।

आज तक की सभी रिकॉर्ड को तोड़ देने गाड़ियों में एक हैं,निसान इंडिया (Nissan india)  में आने वाले लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर Nissan X-Trail से पर्दा हटा दिया गया है , Nissan X-Trail पिछले कुछ सालों में निसान का पहला प्रोडक्ट है, जो इसकी चौथी जनरेशन में एक दशक के बाद भारत में वापसी कर रही है , Nissan X -Trail जानी मानी कार निर्माता कंपनी हैं जो की निसान जल्द ही अपनी नई 7 सीटर SUV, Nissan X – Trail  को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

लॉन्च से पहले हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक रूप से कार को लोगों के सामने पेश किया है। निसान एक्स – ट्रेल को पहली बार 2021 में दुनिया के सामने पेश किया गया था और अब इस कार की चौथी जनरेशन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है। आइए जानते है कि इसमें क्या कुछ  नये बेहतरीन मॉडर्न्स फीचर्स देखने को ग्राहकों को मिलेगा हैं , और साथ ही इसकी कीमत क्या होगी आइए जानते हैं ||

इन्हे भी पढ़े

Mahindra Thar Roxx: 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 5-डोर थार और ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स के साथ लॉन्च होगी।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike: अब महंगे पेट्रोल से होगी राहत ! लॉन्च हुई दुनिया की पहली CNG Bike जिसमें बहुत सारे नये फीचर्स और ढेरों खूबियों के बारे में जानें।

Nissan X – Trail Motors

क्या आप जानते हैं की निसान एक्स – ट्रेल मोटर्स भारतीय मार्केटो में लंबे समय के बाद वापसी कर रही है। निसान मोटर्स कंपनी ने अपने प्रीमियम फैमिली SUV Nissan X-Trail के साथ एक बार फिर से  मार्केटों में सिक्का जमाने को तैयार है। हालांकि में यह पहला मौका नहीं है , जब की Nissan X-Trail भारतीय बाजार में आ रही हैं। जीं हां मेरे दोस्तों ये पहली बार साल 2005 में निसान मोटर्स ने भारत में Nissan X -Trail  की शुरुआत की थी |

जो की Nissan मोटर्स की फस्ट जेनरेशन X -Trail SUV की दमदार फीचर के साथ से शुरूआत हुई थी। डिजाइन और पावर के मोर्चे पर यह SUV काफी प्रभावी थी। जिसके बाद नए अपडेट के तौर पर Nissan X -Trail ने साल (Year) 2007 में दूसरी पीढ़ी की X-Trail (T31) की शुरूआत की थी | दूसरी पीढ़ी की X-Trail की खास बात यह थी कि इसे चेन्नई में रेनॉल्ट-निसान पाटर्नरशिप के तहत प्रोडक्शन में लाया गया था। यानि इस कार का निर्माण घरेलू स्तर पर किया जाने लगा।

दूसरी पीढ़ी के X -Trail का Size और Features दोनों एक फैमिली SUV के लिए बहुत ज्यादा बेस्ट था | लेकिन खराब बात यह थी कि इसके खराब बिक्री के कारण इसे बंद कर दिया गया था। भारत में X -Trail की यात्रा साल (Year) 2014 में समाप्त हो गई थी। अब लगभग दस साल बाद Nissan एक बार फिर 4th- जेनरेशन Nissan X-Trail के साथ भारत में वापसी कर रही है। अब बात करते हैं Nissan X -Trail के कुछ दमदार नई फिचर्स के बारे में आइए जानते हैं ||

Nissan X -Trail के इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स के बारे में 

Nissan X -Trail के 4th Generation में बताया जा रहा है कि Nissan X -Trail के केबिन में घुसते ही आपको प्रीमियम इंटीरियर वाली फिलिंग आएगी जो की काफी बेहतरीन फीचर है , केबिन में पैडल शिफ्टर्स के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। और इसके अलावा मल्टी-लेयर डैश के सेंटर कंसोल में 8-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट है,जो 360-डिग्री के कैमरा सेटअप के लिए स्क्रीन का भी काम करता है। इसके अलावा कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है। और इसके साथ ही डुअल-जोन AC, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे ||

Nissan X – Trail का Look और Design 

Nissan X -Trail की लूक और डिजाइन के मामले में ये तो फूल Size SUV काफी बेहतर दिया गया है , इसमें स्पिलिट हेडलैंप V – मोशल ग्रिल दिया गया जिसे कंपनी ने डार्क क्रोम से सजाया है और साथ ही में प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ राउंड शेप के व्हील आर्क इसके साइड प्रोफाइल को स्मार्ट लुक देते हैं. इसके अलावा इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है. SUV के पिछले हिस्से में रैपराउंड LED टेल-लैंप देखने को मिलेगा ||


SUV की साइज : 


  • लंबाई :-                4,680 MM
  • चौड़ाई :-                1,840 MM
  • उंचाई :-                 1,725 MM
  • व्हीलबेस :-             2,705 MM
  • ग्राउंड क्लीयरेंस :-    210 MM

Nissan X -Trail के सीटों में फंक्शन के बारे में 

Nissan X -Trail के कंपनी वालों ने इस SUV में 360 डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स भी दे रही है और साथ ही इसके अलावा दूसरी पंक्ति यानी सेकंड रो की सीट को 40/20/40 के अनुपात ( Ratio) में फोल्ड भी किया जा सकता है , ये सीटें स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फंक्शन के साथ आती हैं ,वहीं बात करे की तीसरी पंक्ति यानी थर्ड-रो की सीट को यूजर 50/50 अनुपात ( Ratio) में स्पिलिट फोल्ड कर सकते हैं.

Nissan X -Trail के पावर और परफॉर्मेंस के बारे में 

Nissan X -Trail कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दे रही है, जिसे 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है और ये इंजन 163hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और साथ ही इस इंजन को शिफ्ट-बाई-वायर CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है , जिसके कारण ये Nissan X -Trail गाड़ी काफी क्रेज देखने में लगेगा ||

Nissan X -Trail SUV की कीमत 

Nissan X -Trail SUV कीमत बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये और वही टॉप-वेरिएंट की कीमत 45 लाख रुपये हो सकती है, ये कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से होगी ||

इन्हें भी पढ़ें

Royal Enfield Guerrilla 450 Bike : रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की नई ‘गुरिल्ला 450 बाइक ‘ खतरनाक वेरिएंट फीचर्स और कीमत है बस सस्ती 

Nissan X -Trail  V/ S Toyota Fortuner का मुकाबला 

जैसा कि बताया जा रहा है कि Nissan X-Trail का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner और MG Gloster जैसी एसयूवी गाड़ियों से होगा. लेकिन इंजन और पावर-आउटपुट के मामले में ये एसयूवी थोड़ी पीछे नज़र आती है. Toyota Fortuner में कंपनी ने 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 166 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं एमजी ग्लॉस्टर में 2.0 लीटर टर्बो-डीजल इंजन (161 PS/373.5 Nm) और स्कोडा कोडियाक में 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (190PS/320 Nm) का पावर आउटपुट देता है || इन सभी गाड़ियों में से आपको कौन सा अच्छा लगा है अपना राय जरूर दे ||

 

 

 

      
                    WhatsApp Channel                             Join Now            
   
                    Telegram Channel                             Join Now            
   
                    Instagram follow us                             Join Now            

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम - सोहित आर्या है। मै आने वाली चीजों के बारे जनकारी देता हूं। जैसे - Tech, Automobile, Movie Review और News के बारे में बहुत सी जनकारी देता हूं। जिससे लोग मेरे जनकारी पढ़ते हैं, और मुझे बहुत ही support करते हैं। मै पिछले 5 सालों से कई Website पर काम किया हूं। और मैने अपना इक Website बनाया हूं। जिससे मै पिछले तीन महीनो से काम कर रहा हूं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment