Pushpa 2 , Stree 2 और `खेल खेल में ‘ ये तीनो फिल्में 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। जाने किस फिल्म से होगा तगड़ा क्लैश।

Join Us

“स्त्री” के पहले पार्ट के बाद लंब समय से फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। ‘स्त्री 2‘ का अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2‘ की रिलीज डेट में आया बहुत बड़ा अपडेट और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ से तगड़ा क्लैश होगा। आइए जानते हैं कि ये तीनों फिल्में कब रिलीज होंगी। श्रद्धा कपूर ने आखिरकार अपनी सुपरहिट फिल्म “स्त्री 2” की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह घोषणा की कि फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जिसमें राजकुमार राव भी लीड रोल में हैं। और उन्होंने लिखा, ‘इस स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले , ये “स्त्री 2” मूवी आ रही है ‘ ‘स्त्री’ पहले पार्ट 2018 में रिलीज हुई थी। इस स्त्री मूवी में फैंस का ढेर सारा प्यार मिला था और यह बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही। फिल्म के म्यूजिक ने भी बहुत ध्यान खींचा था। ‘मिलेगी मिलेगी’ और ‘आओ कभी हवेली पे’ जबरदस्त चार्टबस्टर बन गए। Stree 2 का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने इसे बनाया है। यह उसी हॉरर-कॉमेडी सीरीज का एक हिस्सा है जिसमें ‘स्त्री’, ‘रूही‘ और ‘भेड़िया‘ जैसी फिल्में भी शामिल हैं।

इन्हे भी पढ़े

Raksha Bandhan 2024: कब है रक्षाबंधन? जानें तारीख, राखी बांधने का मुहूर्त , महत्व और, सुबह में लग रही भद्रा का साया।

Triumph Daytona 660 भारतीय बाजारों में लांच होने वाली है , शानदार फीचर के साथ और कीमत क्या होगा ?

नागा चैतन्य ने सोभिता धुलिपाला से की सगाई, नागार्जुन ने अपने बेटे को दी बधाई।

“पुष्पा 2” ( Pushpa 2 )  Postponed: फिल्म “ पुष्पा 2” की रिलीज को लेकर फैंस में बेसब्री से इंतजार कर है और पहले इस मूवी की बात की जानकारी सामने आई थी की यह फिल्म 15 अगस्त को स्वतंता दिवस पर रिलीज होगी ।

इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का दमदार रोल देखने को मिलता है , और वहीं हमारे जैसे फैंस को इस मूवी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और जैसे ही अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म “खेल खेल में” की इस मूवी को रिलीज अगस्त में कर देने के फैसले के आने के चलते “पुष्पा 2” की रिलीज डेट में बहुत बड़ा बदलाव आ गया है || फिल्म “पुष्पा 2” में विलेन बने मलयालम सिनेमा के अभिनेता फहद फासिल कई फिल्में एक साथ कर रहे हैं और इसी वजह से देरी हो रही है।

फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्यों का काम पूरा हो नहीं पा रहा है और फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग दोबारा करवाई जा रही है।पहले से शूट हो चुके कुछ दृश्यों में कमियां सामने आ गई है। इसी कारण बस “पुष्पा 2” ( Pushpa 2 ) की रिलीज डेट को पोस्ट पौंड कर दिया गया है || आधिकारिक एलान नहीं किया गया है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट आगे बढ़ने का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। सूत्रों से ये पक्की खबर मिली है कि ये फिल्म अब 15 अगस्त के दिन रिलीज नहीं हो रही है। अक्षय कुमार की फिल्म “खेल खेल में” इस मूवी की रिलीज डेट 15 अगस्त 2024  को स्वतंत्रता दिवस पर तय है ||

खेल खेल में ”  बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म खेल-खेल में का रिलीज 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस को होने जा रहा है। फिल्म में उनके साथ फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल जैसे एक्ट्रेस इस मूवी में रोल कर  हैं।निर्माताओं ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, इस मूवी का ट्रेलर T- Series के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है | तीन दशक से भी लंबे समय से एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जल्दी-जल्दी दम तोड़ रही है। इससे अक्षय और उनके फैंस दोनों को झटका लगा है।

इसके दो गाने सामने आ चुके हैं और वे काफी ज्यादा चर्चित रहे हैं, ये कुछ दोस्तों की कहानी है जो एक खेल खेलते हैं जिसके बाद धीरे-धीरे सभी के रहस्य से पर्दा उठता है। कॉमेडी से भरपूर फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं। ट्रेलर में कुछ बेस्टफ्रेंड पार्टी करने का प्लान बनाते हैं। जब पार्टी के लिए सब मिल जाते हैं तो सब लड़कियां मिलकर एक गेम खेलने का प्लान बनाती हैं। इसमें सभी को फोन अनलॉक करके टेबल पर रखने होते हैं।

इस गेम की शर्त ये है कि अगर कोई फोन या मैसेज आता है तो उसे सबके सामने उठाना या पढ़ना पड़ेगा। इसके बाद सब लड़के फंसने लग जाते हैं, जब उनके पर्सनल कॉल और मैसेज आते हैं, जिन्हें वे पत्नियों के सामने नहीं उठाना चाहते। उनकी जिंदगी हिल जाती है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी की “खेल खेल में”का क्लैश श्रद्धा कपूर व राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म “स्त्री 2” अल्लू अर्जुन की “पुष्पा 2” से क्लैश होगी |

पुष्पा 2′ से ‘स्त्री 2’ का क्लैश

“ स्त्री 2”बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टार “पुष्पा 2”द रूल’ से भिड़ेगी। इस साल की शुरुआत में, “पुष्पा 2” के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है और फैंस को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया। टीजर में, तेलुगू स्टार को साड़ी पहने हुए देखा गया और उनका चेहरा नीले और लाल रंग से रंगा हुआ था। वह गुंडों की पिटाई करते नजर आए। फिलहाल “पुष्पा 2”की शूटिंग चल रही है।

“पुष्पा 2 ” की रिलीज डेट में बड़ा अपडेट


इन सबके बीच, इस मूवी “पुष्पा 2” को लेकर रिपोर्ट आ रही है कि फिल्म 15 अगस्त को शायद रिलीज न हो और ये टल सकती है। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। खबरें हैं कि डायरेक्टर सुकुमार फिल्म के कुछ पार्ट की शूटिंग दोबारा से कर रहे हैं। वो कुछ सीन्स को फिर से शूट कर रहे हैं इसलिए भी देरी हो रही है। इस फिल्म की अगली रिलीज डेट नई रिपोर्ट और ट्विटर अकाउंट ( Twitter Account ) के पोस्ट के अनुसार इस मूवी को 6 दिसंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा ||

“स्त्री 2” की रिलीज डेट

साल 2018 में फिल्म स्त्री आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी , “स्त्री 2” इस मूवी की रिलीज डेट की बात किया जाय तो इस मूवी को 14 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले ही  सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा |

“खेल खेल में ” रिलीज डेट के बारे में


“खेल खेल में ” अक्षय कुमार की  फिल्म “खेल खेल में ”  के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख बदल दी है। पहले यह फिल्म सितंबर में बड़े पर्दे पर आने वाली थी और अब फिल्म के निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के दिन ही तय की है। अक्षय के अलावा इस “खेल खेल में” के मूवी में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल और फरदीन खान भी हैं।

“स्त्री 2”, “पुष्पा 2” और “खेल खेल में” इन तीनों फिल्म को बनाने में कितना बजट लगा है |
“स्त्री 2” की बात किया जाय तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  “स्त्री 2” का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये है। और वही पर  “पुष्पा 2” के बजट की बाट की जाय तो 500 करोड़ रूपये है | जब बात की जाय अक्षय कुमार की “खेल खेल में ” मूवी में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये लिए हैं। फिल्म “खेल खेल में”काम करने के लिए वाणी कपूर ने 1.5 करोड़ रुपये फीस ली है। और “खेल खेल में ” मूवी की कुल बजट 120 करोड़ रूपये बताया जा रहा है ||

इन्हे भी पढ़े 

Samsung Galaxy S25 Ultra Upcoming: इस phone मे 200 MP कैमरा और 5100 mAh बैटरी के साथ कब लॉन्च होगा जाने।

क्या 2038 में एस्टेरॉयड से पूरी दुनिया खत्म। क्या यह सच है या झूठ ? इसके पिछे का राज आइए जानते हैं।

चांदीपुरा वायरस से 44 की मौत , 125 मामले सामने और बच्चो के सर पर मौत मंडरा रहा है। जाने इस वायरस का लक्षण।

 

      
                    WhatsApp Channel                             Join Now            
   
                    Telegram Channel                             Join Now            
   
                    Instagram follow us                             Join Now            

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम - सोहित आर्या है। मै आने वाली चीजों के बारे जनकारी देता हूं। जैसे - Tech, Automobile, Movie Review और News के बारे में बहुत सी जनकारी देता हूं। जिससे लोग मेरे जनकारी पढ़ते हैं, और मुझे बहुत ही support करते हैं। मै पिछले 5 सालों से कई Website पर काम किया हूं। और मैने अपना इक Website बनाया हूं। जिससे मै पिछले तीन महीनो से काम कर रहा हूं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment