Triumph Daytona 660 भारतीय बाजारों में लांच होने वाली है , शानदार फीचर के साथ और कीमत क्या होगा ?

Join Us

Triumph Daytona 660 : – विदेशी कंपनियां भारत में जोरों शोरों के साथ एक के बाद एक नई बाइक लॉन्च करती जा रही है। इसी बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है  की जिसके अनुसार भारत में जल्द ही Triumph Daytona 660 को लॉन्च किया जाएगा । बता दें की कंपनी ने भारत में Triumph Daytona 660 लॉन्च करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। वहीं अब जल्द ही भारतीय ग्राहक इस बाइक को जल्द ही खरीद भी सकेंगे। जी हां मेरे दोस्तों ब्रिटिश बाइक   ( Bike) निर्माता कंपनी Triumph ( ट्रायम्प )  ने भारत में इस बाइक को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।

ट्रायम्प ( Triumph ) ने पहले ही ट्राइडेंट 660 और टाइगर स्पोर्ट 660 से बाजार में अपनी पकड़ बनाई है। अब,डेयटोना 660 को उसी 660cc प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जा रहा है,जो न केवल विकास लागत को कम करेगा बल्कि एक भरोसेमंद परफॉर्मेंस भी देगा। 81bhp की पावर देने वाला यह इंजन, ट्रायडेंट और टाइगर स्पोर्ट् की तरह ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का वादा करता है।

ट्रायडेंट 660 और टाइगर स्पोर्ट की सफलता के बाद, Triumph Daytona 660 को लॉन्च करके मिडिल वेट स्पोर्ट्स बाइक बाजार में अपने पकड़ मजबूत करना चाहती है। यह बाइक न केवल 660 रेंज में सबसे महंगा मॉडल होगी बल्कि अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और आक्रमण स्टाइलिंग के साथ में एक नया बेंचमार्क बनाएगी , पूरी जानकारी के लिए और नीचे भी पढ़े ||

इन्हे भी पढ़े

Triumph Daytona 660 Specifications

Bike Details Bike Details
Engine Capacity     660 ccMileage – ARAI             20 kmpl
Transmission                Six-speed manualFuel Tank Capacity      14 litres
Seat Height         810 mmOverall Width                736 mm
Full height1145 mmWheelbase 1425 mm
Max Power93.87 bhpDisplacement                 660 cc
Maximum Torque   69 Nm @ 8250 rpmRiding Range         280 km
Types of transmissionChain Drivegear shifting pattern        1 Down 5 Up
Cylinders3Bore    74.04 mm
Stroke51.1 mmCompression Ratio         12.05
IgnitionCDISpark Plugs।    1 Per Cylinder
Cooling System       Liquid CooledClutchAssist And Slipper Clutch
Reserve Fuel Capacity     2.8 LitersEmission Standard      BS6 Phase 2
Types of fuel  PetrolFuel Delivery System        Fuel Injection
Chassis Type      Tubular Steel Perimeter FrameTouch Screen Display No
Touch Screen Display     NoOdometerDigital
SpeedometerDigitalFuel GaugeYes
Digital Fuel GaugeYesHazard Warning IndicatorYes
TachometerDigitalCall/SMS Alerts         Yes
Number of tripmeters   2Stand Alarm       Yes
Low fuel indicatorYes Tripmeter Type Digital
Front storage box  NoClock     Yes
Mobile app connectivityYesunder seat storageNo
GPS and Navigation  YesHeadlight TypeLED
Traction Control   YesRiding ModYes
Hazard Warning SwitchYesTraction ControlYes
Kill Switch    YesStepped Seat  Yes
Pillion BackrestNoStart Type Electric Start
back seat   Yes Pillion Grabrail   Yes
Rear suspension preload adjusterYesrear seating positionYes
Front SuspensionShowa 41mm Upside Down Separate Function ForksAdditional Features      TFT Instrument Cluster
Braking SystemDual Channel ABSType of front brake            Disc.

Triumph Daytona 660 का डिजाइन और फीचर्स के बारे में
आइये आपको बताते हैं कि Triumph Daytona 660 की अपलोड की गई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें ट्राइडेंट 660 जैसा ही इंस्टूमेंटेशन होगा। मॉडर्न डिजिटल डिसप्ले के साथ यह बाइक  आएगी ,जबकि इसके राइडिंग एर्गोनॉमिक्स को आमदायक बनाया गया है, इसकी स्टाइलिंग पुराने डेयटोना मॉडल की याद दिलाने के लिए आक्रामक बनाया गया है। Triumph Daytona 660 में टार्क असिस्ट क्लच भी दे सकती है। इसके अलावा इसमें एडवांस लेवल का एग्जास्ट सिस्टम भी देखने को मिल सकता है, जिससे की बाइक की आवाज काफी कम हो जाएगी।

कंपनी ने सुपरबाइक Triumph Daytona 660 में मोनोक्रोम टीएफटी एलसीडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें आपको My Triumph कनेक्टिविटी सिस्टम भी मिलेगा। साथ ही बाइक में राइड बाय वायर के साथ रोड, सपोर्ट और रेन राइडिंग मोड्स, शोवा के मोनोशॉक दिए जाएंगे। Triumph Daytona 660 में USD फॉक्स, एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे। कंपनी भारत में तीन अलग-अलग रंगों के साथ इस बाइक को लॉन्च करने जा रही है।

Triumph Daytona 660 के इंजन के बारे में

आइये आपको बताते हैं कि Triumph कब कितनी कीमत के साथ भारत में Triumph Daytona 660 को लेकर आ रही है। साथ ही इससे जुड़ी इंजन, माइलेज समेत अन्य फीचर्स के बारे में भी आगे बताया किया गया है। लंबे समय से यह ब्रिटिश कंपनी अपनी बाइक में दमदार इंजन का इस्तेमाल कर रही है। इस बार भी कंपनी ने Triumph Daytona में 660 सीसी इंजन की मदद से पावरफुल बनाया है। यह एक प्रकार का इनलाइन ट्रिपल इंजन है। इसमें 94 bhp और 69 nm का टार्क जनरेट होगा। इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलेंगे।

Triumph Daytona 660 Launch Date In India
भारत में पहले यह बाइक वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में लॉन्च होने वाली थी। लेकिन कम्पनी के द्वारा इस बाइक की बुकिंग भी लेना प्रारंभ कर दी गया था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसमें देरी हो गई। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि अगस्त के महीने में यह बाइक कंपनी लॉन्च करने वाली है।

हालांकि अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आने वाले कुछ दिनों में कंपनी भारत में लॉन्च करने से संबंधित जानकारी ग्राहकों के साथ साझा  कर सकती है। ऐसे आपलोग को क्या लगता है इसके बारे में अपना फीडबैक कॉमेंट में जरूर दे |

Triumph Daytona 660 की कीमत क्या होगी
कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर भी अब तक किसी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बाइक को भारत में कम से कम 10 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉ

इन्हे भी पढ़े

      
                    WhatsApp Channel                             Join Now            
   
                    Telegram Channel                             Join Now            
   
                    Instagram follow us                             Join Now            

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम - सोहित आर्या है। मै आने वाली चीजों के बारे जनकारी देता हूं। जैसे - Tech, Automobile, Movie Review और News के बारे में बहुत सी जनकारी देता हूं। जिससे लोग मेरे जनकारी पढ़ते हैं, और मुझे बहुत ही support करते हैं। मै पिछले 5 सालों से कई Website पर काम किया हूं। और मैने अपना इक Website बनाया हूं। जिससे मै पिछले तीन महीनो से काम कर रहा हूं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment