Aus w vs Sl w t20:कल का मैच(05/10/2024)आईसीसी वूमेंस क्रिकेट t 20 लीग का मैच हो रहा था। और ये मैच A ग्रुप के टीमों के बीच ही रहा था। जिसमे आमने सामने जो टीम थी।ऑस्ट्रेलिया वूमेंस vs श्रीलंका वोमेंसके बीच हो रहा था। जिसमे की आस्ट्रेलिया की कैप्टन A Healy ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पिछले 5 मैच में आस्ट्रेलिया से जीत हासिल नहीं किया और ये मैच भी श्रीलंका के लिए जितना आसान नहीं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के बहुत घातक टीम है। श्रीलंका की और से बैटिंग करने आए ओपनिंग बैट्समैन
( श्रीलंका.w का बैटिंग shreelanka `s batting)
v gunartane जो की 10 बॉल पे 0 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरे ऑपनिंग बैट्समैन chamari athapathuth जो कि 12 बॉल 3 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका का शुरुआत से ही विकेट गिरते रहना चालू हो गया था। जिसमे से पावरप्ले में ही 6.4 ओवर में 56/4 हो गए थे। पांचवा विकेट के लिए बेटिंग करने आए h samareicrama जो कि 35 बॉल पे 23 रन बनाए और 2 चौका लगाकर आउट हो गया।
h. Prera जो कि 4 बॉल 2 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका के N.d Silva जो श्रीलंका के धीरे – धीरे अपनी पारी को बढ़ा रहा था। उसके बाद 7 विकेट जो गिरा s.Kumari 1 बॉल 0 रन पर आउट हो गए। उस समय श्रीलंका का स्कोर था। 19.2 ओवर में 89/7 उसके बाद श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर 93 बनाए। जो की ऑस्ट्रेलिया के बहुत ही कम स्कोर था।
( ऑस्ट्रेलिया.w बॉलिंग austriliya bowling)
m.schutt जो कि 4 ओवर में 1 मेडन ओवर डालकर 12 रन दिए और 3 विकेट भी चटकाए थे। A.gardenar 4 ओवर में 1 ओवर मेडन 14 रन और 1 विकेट लिए। d .brown 1 एक ओवर मे 12 रन दिए। s.molinuex 4 ओवर 20 रन और 2 विकेट लिए। G.wareham 4 ओवर 21 रन 1 विकेट हासिल किए। A shutherland 3. ओवर 1 मेडन और 8 रन दिए।
ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया के ये स्कोर चेज करना मुश्किल नहीं था। आस्ट्रेलिया की और से ऑपनिंग बैट्समैन जो B.l.moony ने ही 38 बॉल पे 43 रन जड़कर श्रीलंका को बेचैन कर दिया था। और लास्ट तक नोट आउट रही आस्ट्रेलिया के कैप्टन A Healy जो की 3 बॉल पे 4 रन ही बना सकी तीसरे नंबर पर बेटिंग करने आए G. Wareham जो , कि 6 बॉल पे 3 रन ही बना सकी।
e. Perry जो कि 15बॉल पे 17 रन बनाकर आउट हो गए और पायरप्ले खतम होते – होते ऑस्ट्रेलिया 5.3 ओवर में 35/3 हो गए थे। और चौथा विकेट A.gardenar ने 15 बॉल पे 12 रन बनाकर आउट हो गए। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.1 ओवर में 78/4 था। यहां से ये मैच ऑस्ट्रेलिया के जीत के बहुत ही करीब था और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 14.2 ओवर मे 94 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया और इसी तरह ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर ये मैच जीत लिया।
यह भी पढ़े
Pak vs Sl: pakistan women’s national cricket team vs sri lanka women match scorecard