Bangladesh Women vs West Indies Women: वेस्टइंडीज वूमेंस ने बांग्लादेश वूमेंस को हरा कर 43 बॉल रहते ही ये मैच 8 विकेट से जीत लिया।

Join Us

और तीसरे नंबर पे बैटिंग करने s.mostary ने 22 बॉल पे 16 रन बनाए और 2 चौका लगाकर आउट हो गया। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 5.6 ओवर में 33/2 उसके अगले बैट्समैन कप्तान खुद बैटिंग करने आए, n.sultana 44 बॉल पे 39 रन बनाए और 4 चौक लगाकर आउट हो गया उसके अगले बैट्समैन t.nehar ने 5 बॉल 1 रन बनाकर आउट हो गया। उसके अगले बैट्समैन जो s. akter 1 बॉल 0 रन बनाकर आउट हो गया।

Australia Women vs New Zealand Women: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजलैंड वूमेंस को बहुत ही बुरी तरह से कैसे हराया।

इस समय बांग्लादेश का स्कोर 18.4 ओवर में 96/6 था। फिर उसके बाद बैटिंग करने आए R.moni ने 13 बॉल पे 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद 8 वा विकेट F.khatum ने 3 बॉल 2 रन बनाकर आउट हो गया और बांग्लादेश वूमेंस ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन बनाए।

उसके बाद बैटिंग करने आए वेस्टइंडीज वूमेंस के लिए ये स्कोर ज्यादा नहीं था। इसी को देखते हुए वेस्टइंडीज की और से ऑपनिंग बैटिंग करने वेस्टइंडीज वूमेंस के कैप्टन ने 22 बॉल पे 34 रन के तबरतोड़ पारी खेली जिसमें 6 चौका लगाकर आउट हो गया। उसके बाद अगले बैट्समैन S.capmbelle ने 16 बॉल पे 21 रन बनाए जिसमे 2 चौक लगाकर आउट और इस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 11.2 ओवर में 84/2 था

उसके अगले बैट्समैन S. taylor ने retired लिया अपने पारी में 27 बॉल पे 29 रन बनाए जिसमे 3 चौक लगाकार नॉट आउट रह गया उसके जगह पर बेटिंग करने आए D. Dottin ने 7 बॉल पे 19 रन बनाए जबकि 1 चौका और 3 छक्का भी सामिल रहा और नोट आउट रह गया उसके बैटिंग करने वाले बैट्समैन C.henrry ने 3 बॉल पे 2 रन बनाकर नोट आउट रह गया । और इसी तरह वेस्टइंडीज ने 43 बॉल रहते ही ये मैच 8 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़े

South Africa women vs England women: इंग्लैंड ने कैसे साउथ अफ्रीका वूमेंस टीम को बहुत ही आसानी से हरा दिया।

 

      
                    WhatsApp Channel                             Join Now            
   
                    Telegram Channel                             Join Now            
   
                    Instagram follow us                             Join Now            

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम - सोहित आर्या है। मै आने वाली चीजों के बारे जनकारी देता हूं। जैसे - Tech, Automobile, Movie Review और News के बारे में बहुत सी जनकारी देता हूं। जिससे लोग मेरे जनकारी पढ़ते हैं, और मुझे बहुत ही support करते हैं। मै पिछले 5 सालों से कई Website पर काम किया हूं। और मैने अपना इक Website बनाया हूं। जिससे मै पिछले तीन महीनो से काम कर रहा हूं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment